म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की कुदरी ग्राम पंचायत के अलिया टोला में पुरानी परंपराओं को कायम रखते हुए बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने होली खेली।इससे पूर्व बुधवार को उन्होंने होलिका दहन किया और पूर्वजों की मान्यता के अनुसार ही होली खेली गई।होली का त्योहार अभी बाकी है, लेकिन अनहोनी के मद्देनजर पूर्वजों के समय से चली जा रही परंपरागत का निर्वहन करते हुए बृहस्पतिवार को आलिया टोला के लोगों ने होली मनाई।इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को जमकर गुलाल लगाए।इस मौके पर शिवमंगल सिंह, श्याम गोंड, गनपत गोंड, छोटेलाल गोंड, रामचन्द्र गोंड, रामलखन गोंड, अमृतलाल गोंड, नानदेव रौनियार, रामरतन गोंड ने बताया कि पहले होली खेलने कि परम्परा पुर्वजों के समय से चली आ रही है। कहा उसी का अनुसरण आज भी करते चले आ रहे हैं।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहले होली एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर शान्ति पूर्वक होली खेली गई।इस गांव के अलावा म्योरपुर के भी तमाम अन्य गांव में आज होलिकादहन का त्यौहार मनाया जाएगा।इसके बाद कल भी होली खेली जाएगी।