म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड की गंभीरपुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में आरओ प्लांट से शुद्ध पेयजल न मिलने से क्षुब्ध होकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया।इस मौके पर उन्होंने शुद्ध पेयजल जल्द दिलाने की मांग की।म्योरपुर ब्लाक की गंभीरपुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि अरविन्द कुमार पुत्र रामजी के खेत में फ्लोराइड रिमूवल प्लांट की स्थापना नवंबर 2023 में की गई थी।गांव के लोगों को पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से तमाम बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।महिलाओं का कहना था कि नवनिर्मित आरओ से लगभग तीन सौ से ज्यादा लोग पानी पीते हैं।कहा कि गांव की महिला स्वयं सहायता समूह कि अध्यक्ष सरस्वती को जल जीवन मिशन की तरफ से पानी जांच करने की फ्लोराइड रिजेन्ट कीट मिली है।कहा जब इस किट से आरओ प्लांट के पानी की जांच कि गई तब पता चला कि पानी में दो पीपीएम फ्लोराइड है, जो काफी खतरनाक है।कहा जबकि शुद्ध पेयजल में शून्य पीपीएम फ्लोराइड होना चाहिए।प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा जब आरओ प्लांट के निर्माणकर्ताओं से बात किया गया तो उनका कहना है कि हमको लिखित रिपोर्ट चाहिए।कहा कि पांच वर्ष तक निर्माण करने वाले संस्थान द्वारा इसकी देखरेख की जानी है।कहा कि पानी में अत्यधिक फ्लोराइड होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी को सामना करना पड़ रहा है।सड़क किनारे होने के कारण इसी प्लांट पर स्कूल के बच्चे व राहगीर भी निर्भर है।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि जल्द आरओ प्लांट से शुद्ध पेयजल नहीं दिया गया तो वह आंदोलन के बाध्य होंगे।प्रदर्शन करने वालों में सोनामाती, चुंनकुवर, फूलवा देवी, प्रभा देवी, मधु देवी, सविता, मनमती, लीलावती आदि रहे।जल निगम के सहायक अभियंता राम जी ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर उनके स्तर से फ्लोराइड की जांच कराई जाएगी।