ऐप पर पढ़ें
हरियाणा में बजरंग दल के प्रांत गो-रक्षा प्रमुख मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर (Monu Manesar) का नाम नूंह हिंसा के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में है। पुलिस को सरगर्मी से उसकी तलाश है, लेकिन वह अंडरग्राउंड हो गया है। मोनू मानेसर बीते एक साल से विवादों में है। उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम के पटौदी और राजस्थान में आपराधिक मामले दर्ज होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी नहीं होने से दूसरे समुदाय के लोगों में रोष है।
नूंह में बृजमंडल यात्रा शुरू होने से पहले मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने का आह्वान किया था। खुद भी शामिल होने की बात कही थी, लेकिन वह शामिल नहीं हुआ। बताया जाता है कि इसके बाद से ही दूसरे समुदाय के लोग नाराज थे। पुलिस के अनुसार, मोनू मानेसर से संपर्क अभी नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि, मोनू मानेसर पर इसी साल भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद को भिवानी के लोहारू में एक कार के अंदर जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। हालांकि, मोनू मानेसर ने खुद को बेकसूर बताते हुए इन आरोपों से इनकार किया था। उल्लेखनीय है कि भरतपुर के जुनैद (35) और नासिर (27) के जले हुए शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले में एक वाहन के अंदर पाए गए थे। जुनैद और नासिर का कथित रूप से हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सदस्यों ने अपहरण कर लिया था और उनके साथ मारपीट करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी।
बिट्टू बजरंगी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
वहीं, पिछले महीने फरीदाबाद पुलिस ने धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में बिट्टू बजरंगी नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर वह शहर का माहौल बिगाड़ना चाहता था। उस पर तीन थानों में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई। इसी वजह से उसके हौसले बढ़ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है।
मानेसर में आज होगी महापंचायत
नूंह में हुए हिंसक हमलों के बाद हिंदू संगठनों में रोष है। इसको लेकर बुधवार शाम को 4 बजे मानेसर में महापंचायत बुलाई गई है। मंगलवार को गुरुग्राम के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं देखने को मिली। इसके बाद मानेसर में मंगलवार को पंचायत हुई और उसके बाद आसपास रहने वाले विशेष समुदाय के लोगों को हिंदू संगठनों की तरफ से चेतावनी देकर वापस जाने को भी कहा गया।
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने पत्रकार वार्ता कर दावा किया कि सोमवार को धार्मिक जुलूस में पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया गया था। कुछ कांग्रेस नेताओं ने हमलावरों को उकसाया। उन्होंने पुलिस की खुफिया विभाग पर विफलता का भी आरोप लगाया। पदाधिकारी ने बताया कि घटना से काफी रोष है। उनके द्वारा की गई हरकत गलत है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को चार बजे मानेसर में बड़ी महापंचायत होगी, जिसमें मानेसर के सभी गांव के लोग और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे।