म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– जिला कमेटी की बैठक में एजेंडा यूपी अभियान 1 अप्रैल से चलाने का निर्णय
म्योरपुर। नागरिकों के सम्मानजनक जीवन के लिए हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, वनाधिकार कानून के तहत जमीन के पट्टे, मनरेगा में साल भर काम व 600 रुपए मजदूरी, शिक्षा व स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए इन पर बजट बढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुविधा संपन्न करना, दुद्धी में आदिवासी लड़कियों के लिए आवासीय डिग्री कॉलेज बनाना, पर्यावरण की हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित करना और काम के घंटे 12 करने वाले मजदूर विरोधी लेबर कोड को रद्द करने जैसे जन मुद्दों पर लोकसभा चुनाव में जनमत संग्रह कराने का प्रयास किया जाएगा।इस आशय का निर्णय ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की रासपहरी स्थित कार्यालय में हुई जिला कमेटी की बैठक में सोमवार को लिया गया।बैठक में मुद्दों पर गठित एजेंडा यूपी अभियान को एक अप्रैल से गांव-गांव चलने का फैसला भी हुआ।बैठक की अध्यक्षता मजदूर किसान मंच के तहसील संयोजक रामचंद्र पटेल ने और संचालन जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने किया।बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद आईपीएफ के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश में लोकतंत्र, संविधान और संस्कृति के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है।समाज के मैत्री भाव को आरएसएस और भाजपा ने नष्ट किया है।स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व पर हमले किए जा रहे हैं।कॉर्पोरेट हितों को पूरा करने के लिए जनता के अधिकारों को बड़े पैमाने पर खत्म करने का काम मोदी सरकार ने किया है, इसलिए भाजपा को इस चुनाव में हराना बेहद जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही जनता को अपनी स्वतंत्र ताकत भी बनानी होगी क्योंकि मौजूदा विपक्ष भाजपा को रोक पाने में विफल रहा है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए जन राजनीति का मजबूत होना बेहद जरूरी है, जिसके लिए आइपीएफ लगातार प्रयासरत है।बैठक में जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, जिला प्रवक्ता मंगरु प्रसाद श्याम, संयुक्त युवा मोर्चा की संयोजक सविता गोंड, युवा मंच की जिलाध्यक्ष रूबी गोंड, राज्य कमेटी सदस्य इंजीनियर रामकृष्ण बैगा, ठेका मजदूर यूनियन के मंत्री तेजधारी गुप्ता, युवा मंच के तहसील संयोजक हरिनाथ खरवार, आईपीएफ के ब्लॉक संयोजक मनोहर गोंड, रामविचार गोंड, संजय कुमार, विजय कुमार, देवकुमार खरवार, बिरझन गोंड आदि मौजूद रहे।