विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में लगने वाले बकरी बाजार की सालाना नीलामी प्रक्रिया की बैठक प्रारंभ होने के पूर्व ही ग्राम पंचायत भवन में आए संबंधित लेखपाल द्वारा यह बताया गया कि बीते सत्र 2023-24 में हुए लगभग 18 लाख रुपए की संपूर्ण भरपाई ठेकेदार के द्वारा नहीं की गई है तथा ठेकेदार इस्लाम अहम्मद कुरैशी की लंबी बीमारी के कारण मौत हो गई है तो बकाया रकम लगभग 14 लाख रुपए की भरपाई कौन करेगा।इस बात पर वार्ड सदस्य व ग्राम प्रधान में तीखी नोक झोक के साथ-साथ आक्रोश व्यक्त किया।इस बाबत वार्ड सदस्य विकास कुमार गुप्ता के अगुवाई में ग्राम पंचायत के लगभग सभी सदस्यों ने बीते तहसील दिवस पर संबंधित अधिकारियों को भी अवगत कराया परंतु मृतक ठेकेदार इस्लाम मोहम्मद कुरैशी की मौत हो जाने के कारण बकाया धनराशि जमा कौन करेगा ? इसका निदान नहीं होने पर सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक बकरी बाजार में वार्ड सदस्यों ने पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।इस दौरान वार्ड सदस्य विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि मृतक ठेकेदार के द्वारा नीलामी की धनराशि लगभग 14 लाख रुपये जमा नहीं की गई है।जबकि नीलामी के वक्त ही यह शर्तें लागू की जाती है कि नीलामी के दिन एक चौथाई तथा शेष धनराशि पूरे एक वर्ष में तीन किस्तों में जमा करना अनिवार्य होगा परंतु एक वर्ष बीतने को है फिर भी सिर्फ एक ही किस्त जमा किया गया बाकी किस्त ठेकेदार के द्वारा जमा नहीं किया जाना ठेकेदार व ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही है जिससे आक्रोशित हम सभी वार्ड सदस्य जिला अधिकारी से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।वही ग्राम प्रधान तारा देवी ने कहा की हम वार्ड सदस्यों के साथ हैं, अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करने के साथ-साथ वार्ड सदस्यो के आपसी सहमति के द्वारा आने वाले निर्णय का समर्थन करेंगे।वार्ड सदस्यों में कामेश्वर, नंदलाल, बंटी, संतोष चंद्रवंशी, गुलाब बैठा, मुन्ना भारती, अजीत जायसवाल, संतोष रावत, राजू पासवान, उदय कुमार, दीपक गुप्ता, नंदकुमार, छाया देवी मौजूद थे।