म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में बुधवार की सुबह आग तापते समय रहस्यमय विस्फोट से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घायलावस्था में परिजन उसे लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौन्धी गांव में बसंती देवी (40 वर्ष) पत्नी रामलाल बुधवार की सुबह लगभग छः बजे घर के बाहर ही आग ताप रही थी।इस दौरान एक जबरदस्त विस्फोट से वहां धुआं धुआं हो गया।तेज धमाके की आवाज से लोग सन्न रह गए।धमाके के बाद महिला बुरी तरह घायल होकर दूर जाकर गिरी, जबकि घर की दीवारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।परिजन जब तक मौके पर पहुंचते और धुआं कम हुआ तब देखा कि बसंती देवी बुरी तरह घायल है और थोड़ी दूर छटपटा रही है।घायलावस्था में परिजन उसे लेकर म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसके पैर में कई जगह लोहे और शीशे की पतले पतले नुकीली धातु गड़ी हुई थी।इस दौरान उसे बहुत खून बह रहा था।कई जगह से चिकित्सकों ने नुकीली चीजें निकाली लेकिन खून का रुकना कम नही हो रहा था।महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।म्योरपुर सीएचसी की सूचना पर मौके पर पहुंचे दुद्धी कोतवाली के उपनिरीक्षक काशी सिंह कुशवाहा ने ग्रामीणों से पूछताछ की।उपनिरीक्षक से पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि घायल महिला का कहना है कि आग तापने के दौरान एक बड़ा सा गोला ऊपर से आकर जमीन पर गिरते ही फट गया जिससे वह घायल हो गई।उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है इसकी जांच की जा रही है।वहीं महिला के परिजनों ने बताया कि महिला को जिला चिकित्सालय से भी ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।