ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में होने वाले करोड़ों रुपये के नए विकास कार्यों का बुधवार को शुभारम्भ किया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी और विभिन्न वार्डों के सभासदों ने नारियल फोड़कर विकास कार्यों की शुरुआत कराई।नगर में होने वाले इन विकास कार्यों के दौरान नगर में 18 बड़ी हाई मास्क लाइट, दो सौ से अधिक नए स्ट्रीट लाइट पोल, हनुमान मंदिर से कान्वेंट स्कूल, जैन मंदिर से सुभाष तिराहा, डिग्री कॉलेज से दादा उन चौराहे तक डेकोरेटिव लाइट और पोल और राज्य वित्त से विभिन्न वार्डों में नाली, इंटरलॉकिंग और सीसी रोड शामिल हैं।अध्यक्ष चांदनी ने बताया कि नगर के विभिन्न वार्डों में 18 बड़ी हाई मास्क लाइट व पोल लगने के बाद नगर में रोशनी की व्यवस्था बेहतर होगी।कहा कि नगर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हनुमान मंदिर से कान्वेंट स्कूल और डिग्री कॉलेज से दादा उन चौराहे तक डेकोरेटिव लाइट और पोल भी लगाए जाएंगे।इसके अलावा, राज्य वित्त से नगर के विभिन्न वार्डों में नाली, इंटरलॉकिंग और सीसी रोड का भी निर्माण कार्य किया जाएगा।अध्यक्ष चांदनी ने बताया कि ओबरा नगर को एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित नगर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पति श्रवण कुमार, संतोष सिंह, संदीप सिंह, सौरभ अग्रवाल, प्रकाश जायसवाल, अनूप, गंगा, सभासद राहुल श्रीवास्तव, सभासद राजू सहिनी, सभासद विकास सिंह, सभासद अनिल कुमार उर्फ नीलू, सभासद अजीत कन्नौजिया, प्रतीक गुप्ता आदि मौजूद रहे।