करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। स्थानीय बाज़ार में एसएच 5 पर घोरावल राजवाहा पर बने पुल को अचानक तोड़ दिए जाने से सोनभद्र-मिर्ज़ापुर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया है।मिर्ज़ापुर से हिंदुआरी के बीच पड़ने वाले पुराने जर्जर हो चुके पुलों को तोड़कर नया पुल बनाया जाना है जिसके लिए घोरावल राजवाहा में मिट्टी डालकर रुट डायवर्जन किया गया है।डायवर्जन वाले रुट पर न तो गिट्टी डाली गयी है और न ही ढंग से उस रुट को समतल ही किया गया है।जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है।अचानक से पुल को तोड़ दिए जाने से बड़े ट्रक व अन्य बड़े वाहन डायवर्जन वाले रुट से पार नहीं कर पा रहे हैं।मंगलवार को बिना पूर्व सूचना के अचानक पुल तोड़ दिए जाने की वजह से करमा बाजार में घंटों बड़े वाहन फँसे रहे।जाम की स्थिति देख प्रभारी थाना निरीक्षक राज कुमार सिंह मय फोर्स मोर्चा संभाला और यातायात बहाल कराया।एसएचओ के निर्देश के बाद देर रात पुल कंस्ट्रक्शन का संकेतांक बोर्ड लगाया गया।इसी तरह राजगढ़ के समीप स्थित बकहर नाले में बने सकरे पुल को बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ दिया गया जिससे सोमवार से लेकर मंगलवार तक जाम की स्थिति बनी रही, बगल से मिट्टी पाटकर बनाया गया मार्ग बड़ी गाडियों के जाने लायक नहीं है।जानकारी नहीं होने से पहुंचे बड़े वाहन कई घंटे जाम में फसे रहे।