बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 55वाॅ स्थापना दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर केऔसुब ईकाई एनटीपीसी रिहन्द के परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन ईकाई प्रभारी के नेतृत्व में किया गया।इस समारोह के मुख्य अतिथि पंकज मेंदीरत्ता रिहन्द परियोजना प्रमुख रहे।केऔसुब ईकाई एनटीपीसी रिहन्द 55वाॅ स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भव्य परेड का कार्य कमांडर निरीक्षक/कार्य कमलेश कुमार सिंह और परेड 2/आईसी सह उप निरीक्षक/कार्य अमरजीत यादव ने कमान संभाल रखी थी।
परेड की समाप्ति के उपरांत ईकाई के फायर विंग के बल सदस्यों द्वारा बहुत शानदार डेमो एवं पानी का टा्ईकलर के माध्यम से तिरंगा झंडा का स्वरूप तैयार किया जिसे देख कर वहां उपस्थित दर्शकों का मन प्रफुल्लित हो गया।मुख्य अतिथि महोदय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती आज लगभग भारत के हरेक श्रेत्र में हैं और केऔसुब के जवान सभी क्षेत्रों में अपने कर्तव्य का निष्पादन पुरी निष्ठा लगन से कर रहे हैं।कार्यक्रम के अन्त में केऔसुब सप्ताह 2024( 03 मार्च से 10मार्च) के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न प्रतियोगिताओ में क्रिकेट के सभी खिलाड़ियों व टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस समारोह में मुख्य रूप से देवचन्द्र (सहायक कमांडेंट), संजय असाटी महाप्रबंधक (O&M) संजय कुमार श्रीवास्तव महाप्रबंधक (आपरेशन), शुधान्शु शेखर प्रधान महाप्रबंधक (ऐशडाई मैनेजमेंट), अनिता मेंदीरत्ता (अध्यक्षा वर्तिका महिला मंडल), जाकिर खान अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), पंकज पांडेय (एसएचओ) बीजपुर पुलिस थाना, ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह, रजमिलान बद्री नाथ, मीडिया सहकर्मी, एनटीपीसी युनियन प्रतिनिधि, एवं अन्य अपर महाप्रबंधक/उपमहाप्रबंधक के आलावा क्षेत्र के अन्य गणमान्य अतिथि एवं केऔसुब के अधिकारी व परिवारजन उपस्थित रहे।