घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। कोतवाली क्षेत्र के सतद्वारी में शनिवार को तिनपहिया बैटरी गाड़ी (टोटो) पलट जाने से चालक समेत उसमें सवार 6 लोग घायल हो गए।सभी शिवद्वार मंदिर दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे।घायलों में दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं।सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।घायलों में मिर्जापुर जिला के सक्तेशगढ़ निवासी बेबी (35), मुस्कान (14), राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी प्रतीक (6) अंजनी (17), घोरावल कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथ गांव निवासी कुसुम देवी (30) को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के मुताबिक बेबी के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि अंजनी का बाया पैर फैक्चर बताया जा रहा है। घायल बेबी ने बताया कि उनका मायका मीरजापुर जनपद के सक्तेशगढ़ क्षेत्र में है।अपने रिश्तेदारी में घोरावल क्षेत्र के बैजनाथ गांव मे अपनी बेटी मुस्कान के साथ आई थी।जहां से सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग वे सभी लोग टोटो में सवार होकर शिवद्वार मंदिर दर्शन पूजन के लिए जा रहे थे।रास्ते मे मिट्टी के उबड़ खाबड़ पर टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे सभी घायल हो गए।सभी का उपचार सीएचसी में हुआ।घायल चालक ने निजी अस्पताल में उपचार कराया ।