रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में शुक्रवार को पूर्वांचल श्रीराम सेना एवं शिवभक्त गण समूह द्वारा शिवबारात धूमधाम से निकाली गयी।मुर्द्धवा से निकली बारात रेणुकूट मुख्य बाजार होते हुए पिपरी तक गयी। बारात में शामिल लोग बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाचते और झूमते रहे।खाड़पाथर स्थित शिव मंदिर से शुरू हुआ जुलूस मुर्धवा मोड पर पहुंचा जहां भगवान शिव की पूजा की गई।बारात में सबसे आगे आतिशबाजी करते हुए लोग चल रहे थे उसके पीछे बारात के संबंध में सूचना दी जा रही थी।इसके बाद सबसे आगे भगवान शंकर का रथ चल रहा था।उसके पीछे नंदी बाबा की झांकी, महाकाल की खोपड़ी पर बैठे भोलेनाथ शंकर और रूई व पुवाल से बना अलग-अलग शिवलिंग की झांकियां चल रही थी। बारात में एक खुले ट्रेलर पर तांडव करते हुए कलाकारों की लाइव झांकी भी रही।बारात में तमाम लोग भूत-प्रेत, पिशाच समेत तमाम अन्य रूप धारण कर नाचते गाते चल रहे थे।नगर के मुख्य चौराहे पर बना बड़ा सा ओम लिखा हुआ व त्रिशूल बना हुआ आकर्षण का केंद्र बना रहा।पूरे रास्ते अबीर और फूलों की बरसात भी जुलूस पर होती रही।हर हर महादेव एवं जय श्रीराम के नारे से पूरा नगर गूंज उठा।तीन दिन पहले ही जहां नगर के घरों को 10 हजार भगवा रंग के झंडों से पाट दिया गया था।वहीं बारात में जमकर आतिशबाजी भी की गई।जगह-जगह बारातियों को रोककर नाश्ता और जलपान भी कराया गया, मुख्य मार्ग के किनारे स्थित पटरियों पर व भवनों की छतों पर से हजारों लोगों ने जुलूस को देखा।यह जुलूस दोपहर 3 बजे खाड़पाथर से निकल कर देर शाम पिपरी चौराहे पर पँहुंचा।जहां पर शिव विवाह एवं भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।सुबह से ही प्रशासन ने रेलवे स्टेशन से लेकर खाड़पाथर मोड़ तक सड़क पर पानी का छिड़काव भी कराया।इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।पिपरी थाने के प्रभारी राजेश कुमार सिंह अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे।