ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भलुआ टोला रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे हाइवा की चपेट में आकर ढाई वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद परिजन मासूम को लेकर ओबरा परियोजना अस्पताल पहुंचे।जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।बुधवार दोपहर करीब एक बजे भलुआ टोला निवासी मो. शाकिब उर्फ़ मीनू अपनी पत्नी और ढाई वर्षीय पुत्र अली अब्बास के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे।जब वे रेलवे क्रासिंग पार कर रहे थे तभी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गयी और सभी जमीन पर गिर पड़े।इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ़्तार हाइवा ढाई वर्षीय मासूम बच्चे अली अब्बास को रौंदते हुए मौके से फरार हो गयी।घटना के बाद परिजन अली अब्बास को लेकर परियोजना अस्पताल पहुंचे।जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ डाला स्थित निजी कंपनी में पत्थर ढुलान में लगी हाइवा घटना के बाद मौके से फरार होकर कंपनी के खदान में चली गयी।मृतक के पिता के अनुसार वे पत्नी और बेटे के साथ बेटी के स्कूल से रिजल्ट लेकर वापस लौट रहे थे।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर आगे की कार्रवाई करते हुए हाइवा और चालक की तलाश शुरू कर दी।वही मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हाईवा चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 337, 427, 304ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।