ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर ओबरा द्वारा दो दिवसीय शीत शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर शनिवार से प्रारंभ होकर रविवार को समाप्त किया गया।इस शिविर में ओबरा नगर से आए सभी बस्तियों के स्वयंसेवकों ने शिविरार्थियों को शारीरिक,बौद्धिक के साथ ही रात्रि में चलचित्र के माध्यम से संघ का इतिहास भी दिखाया गया।इस कार्यक्रम को लेकर स्वयं सेवकों में काफी उत्साह दिखाई दिया।इस शीत शिविर का शुभारंभ सोनभद्र विभाग प्रचारक उपेंद्र जी ने किया।वही समापन करते हुए रेणुकूट के जिला प्रचारक मनीष ने कार्यकर्ताओ के गुणवत्ता और कार्य की गुणवत्ता कैसे किया जाए इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया।जिला कार्यवाह रविंद्र ने संघ का इतिहास व शताब्दी वर्ष पूर्ण होने को लेकर मार्ग दर्शन किया।मौके पर नगर संचालक विमल जेसी, नगर कार्यवाह मृदुल, सह नगर कार्यवाह यश, राजन, मनीष, देवेंद्र, राजेश सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।