दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
– मुकदमे की पत्रावली के निस्तारण में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर हुई चर्चा
– एसडीम के स्थानांतरण तक उप जिलाधिकारी न्यायालय का होगा बहिष्कार
दुद्धी। गुरुवार को बार सभागार में दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव के अगुवाई में अधिवक्ताओ ने बैठक की।बैठक में एसडीएम के स्थानांतरण तक उप जिलाधिकारी न्यायालय का बहिष्कार का सभी ने एक सुर में समर्थन किया तथा मुकदमे की पत्रावली के निस्तारण में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।जिसके परिपेक्ष में बुधवार को चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मंडला आयुक्त से मिलकर यहां के वस्तु स्थिति से अवगत कराया।पूरे वाकया को सुन मंडलाआयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को उक्त प्रकरण में कार्रवाई का आश्वासन दिया।उधर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की दुद्धी बार एसोसिएशन की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तहसील मुख्यालय दुद्धी, पर स्थित न्यायालय उपजिलाधिकारी दुद्धी में नियम एवं प्रक्रिया के विरूद्ध मुकदमें की पत्रावली बिना किसी वाद बिन्दु बनाये तथा साक्ष्य के मुकदमों की पत्रावली आदेश सुरक्षित कर लिया जा रहा है, तथा अनेकों मुकदमो की पत्रावली आदेश हेतु सुरक्षित करने के बाद न तो उसमें कोई आदेश पारित किया जा रहा है, और न ही उसमें कोई तारीख ही नियत की जा रही है।जब तक उपजिलाधिकारी दुद्धी का स्थानांतरण नहीं कर दिया जाता है तब तक एसडीएम न्यायालय का बहिष्कार किया जाएगा।इस मौके पर प्रेमचंद यादव, रामपाल जौहरी, कुलभूषण पांडेय, अशोक कुमार, कैलाश अग्रहरि, उमेश गुप्ता, देवी शरण गुप्ता, कृष्ण अग्रहरी, आनंद गुप्ता, संतोष गुप्ता के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।