करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– रिश्वत लेने के सम्बन्ध मे हो रही दोनो लोगो के बीच वार्ता
करमा। पसही विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत जेई और लाइन मैन के मध्य हुई वार्ता मे एक महिला किसान से कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होते ही विद्युत विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है।खैर इस वायरल ऑडियो का सोनभद्र लाईव पोर्टल पुष्टि नही करता।जानकारी के मुताबिक पसही उप केंद्र पर कार्यरत जेई और कर्मा फीडर पर कार्यरत संविदा लाइन मैन के बीच मोबाइल पर हुई वार्ता के वायरल ऑडियो मे जेई साहब द्वारा लाइन मैन से कहा जा रहा है कि जो पैसा 2500 लिए हो उसे मुझे देदो, नही तो हम कनेक्शन की रिपोर्ट नही लगाएंगे।जेई साहब द्वारा किसी एक महिला किसान का नाम भी लिया जा रहा है जिसमे कहा जा रहा है कि पैसा जो लिए हो हमे भी दो, उपर एसडीओ साहब भी मांग रहे है।जेई साहब के वायरल ऑडियो मे यह भी कहा जा रहा है कि सभी लाइन मैन समय से पैसा दे देते है, पर तुम नही देते, चालाकी ज्यादा न करो।लाइन मैन गिड़गिड़ा रहा है कि पैसा खर्च हो गया है, कुछ दिन वेट करिए दे दूंगा।खैर इस वायरल ऑडियो का सोनभद्र लाईव पोर्टल पुष्टि नही करता।इस वायरल ऑडियो से क्षेत्र मे चर्चा का बाजार गर्म है।जहा एक तरफ प्रदेश के ईमानदार और सख्त मुखिया सीएम योगी एवं भाजपा सरकार के छवि को धूमिल किया जा रहा है वही दूसरी तरफ विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन बने हुए है।क्षेत्रीय जनो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाँच कर कार्यवाही की मांग की है।इस सम्बन्ध मे जब एसडीओ श्रवन कुमार सिंह से वार्ता की गयी तो उन्होंने अभी व्यस्त है, बाद मे वार्ता करेंगे कहकर फोन काट दिए।जेई से सम्पर्क करने पर काल रिसीव नही किया गया।