घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के खिरिहिटा गांव के रास्ते में शुक्रवार को पुलिस ने 52 गौ वंशों के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया।प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि घोरावल सीओ दद्दन प्रसाद के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच, अपराध के रोकथाम, जुर्म जरायम हेतु अभियान चल रहा है।अभियान के तहत शुक्रवार को सीओ दद्दन प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के निर्देशन में उपनिरीक्षक अजय पांडेय, एसआई त्रिभुवन राय, एसआई चन्द्रशेखर सिंह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग के लिए भ्रमण कर रहे थे।उसी दौरान ग्राम खिरिहटा के रास्ते जंगल से छह लोगो को 52 राशि गो- वंश (बैल 19, गाय 11, बछड़ा 12, बछिया 10) की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे धारा 3/5ए/5बी/8 उप्र गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।सभी पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी।ख़िरीहटा के रास्ते जंगल मे वाहन चेकिंग की गई।जिसमें 52 पशु पाए गए।आरोपितों से कड़ी पूछताछ की गई तो बताया गया कि वे पशु तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रहे थे।जिसमे राजकुमार भुइया निवासी ग्राम कोलझिकी थाना नगर उटारी जनपद गढ़वा झारखण्ड, बिहार राज्य के जिला कैमूर (भभुआ) के थाना अधौरा अंतर्गत ग्राम सड़की निवासीगण परमेश्वर तुरिया, कन्हैया पासवान व वीरेन्द्र तुरिया, रमेश पाल निवासी ग्राम बेलछ थाना चोपन तथा राजकुमार कोल उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम बर्दिया थाना घोरावल को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, चौकी इंचार्ज शिवद्वार चंद्रशेखर सिंह, उप निरीक्षक त्रिभुवन राय, एसआई अजय पांडेय, हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह, नागेंद्र यादव, कांस्टेबल मुरेश कुमार, मंजेश कुमार शर्मा तथा मिथिलेश कुमार रहे।