नई दिल्ली. इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले ओम पुरी ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है. उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गुजराती, कन्नड़ और मराठी भाषी फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन रेखा के साथ उन्होंने एक फिल्म में ऐसा सीन दिया था कि सनसनी मच गई थी.
ओम पुरी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादित रही. आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन कभी अपनी दमदार आवाज और अपने उम्दा एक्टिंग के लिए वह खासतौर पर पसंद किए जाते थे. उनका निभाया हर किरदार आज भी उनके फैंस भूल नहीं पाए हैं. अपने सशक्त अभिनय से एक्टर ने कई दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया और दर्शकों को अपना मुरीद बनाए रखा. उनका संजीदा अभिनय आज भी याद किया जाता है. लेकिन सफलता के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया था.
अजय देवगन करिश्मा कपूर संग दी हिट फिल्में
ओम पुरी ने अभिनय सफर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी. उनकी पहली मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ थू. इसके बाद उन्होंने 1980 में फिल्म ‘आक्रोश’ से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई. इसके बाद वह ‘आरोहण’ और ‘अर्द्ध सत्य’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘चाची 420’, ‘हेरा फेरी’, ‘मालामाल वीकली’, ’मिर्च मसाला’जैसी फिल्मों में भी काम किया. साल 1998 में अजय देवगन संग प्यार तो होना ही था और करिश्मा कपूर संग साल 2000 में आई फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे में भी काम किया था.
कभी चाय की दुकान पर धोते थे ग्लास
ओमपुरी अक्सर अपने इंटरव्यू में अपने संघर्ष का जिक्र किया करते थे. उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था कि जब वह पांच साल के थे, तभी वह रेल की पटरियों से कोयला बीनकर घर लाया करते थे. 7 साल की उम्र में उन्होंने चाय की दुकान पर भी काम किया है, वहां वह ग्लास धोने का काम किया करते थे. कड़े संघर्ष के बाद वह करियर के इस मुकाम तक पहुंचे थे. लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था.
रेखा संग एक फिल्म में मचा दी थी सनसनी
ओमपुरी अपनी कई फिल्मों को लेकर विवाद में भी रहे थे. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म आस्था में उन्होंने रेखा संग कई इंटीमेट सीन दिए थे. इस फिल्म के एक सीन में तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफी बोल्डनेस दिखाई गई थी. ओमपुरी और रेखा के हद से ज्यादा बोल्ड सीन्स ने उस दौरान सनसनी मचा दी थी. लेकिन बात अगर उनकी एक्टिंग की करें तो ओम पुरी अपने हर किरदार में जान डाल दिया करते थे.
Tags: Ajay Devgn, Bollywood actors, Om Puri
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 07:14 IST