म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– एक जैसा बैंक तथा एक जैसा कमीशन की उठाई आवाज
म्योरपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी बीसी सखियों ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।इस दौरान उन्होंने अपने मांगों से संबंधित आवाज बुलंद की।म्योरपुर विकास खंड परिसर में विरिष्ठ करसपोडेंट महिला उत्थान समिति के तत्वावधान में बृहस्पतिवार बीसी सखियों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।इस दौरान समूह सखियों ने मांगो के संबंध में कहा कि सरकार द्वारा 75 हजार सपोर्ट फंड दिया गया है, उसे पूरी तरह माफ किया जाये क्यों की बीसी सखियो की इतनी आमदनी नहीं है जो कि इस कर्जा की भरपाई कर सके।इसके साथ ही मानदेम बढ़ाकर स्थायी करने जिससे उनकी आजीविका चल सके।अन्य मांगों में सभी बीसी बहनों का बीमा कवर देने, सभी बहनों को आधार करेक्शन तथा नए आधार बनाने की आईडी प्रदान करने, शासन के द्वारा जितने भी शासनदेश जारी किये गए उन सबको जमीन पर शत प्रतिशत पालन कराने, डिवाइस वापस करके उसी पैसे से लैपटॉप देने, सरकार के द्वारा जो मानदेय रखा गया था उसे तत्काल बीसी सखियों के खाते में भेजने, सभी का चयन एक ग्राम पंचायत एक बीसी सखी के पर किया गया है ऐसे में डिवाइस और एक जैसा बैंक तथा एक जैसा कमीशन उपलब्ध कराने की मांग की।इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम लोग गांव के रहने वाले है गांव में इन बैंको का कोई प्रचार नहीं है ऐसे में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से जोड़ा जाए।कहा नब्बे फीसदी से अधिक बीसी सखी बहनों की आमदनी एक हजार से भी कम है ऐसे में कमेटी गठित करके जांच कराई जा सकती है।