घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल ब्लॉक क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर चार दिनों तक विद्यालय मे अनुपस्थित रहने का आरोप है।साथ ही यह भी आरोप है कि उक्त शिक्षक अनुपस्थित होने के बावजूद गलत ढंग से अपनी उपस्थिति विद्यालय के रजिस्टर मे कराई है।इस मामले में गांव के एक व्यक्ति ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है।घोरावल ब्लाक के पिड़रिया ग्राम में प्राथमिक विद्यालय है।पिड़रिया गांव के रहने वाले नागेंद्र प्रसाद मौर्य ने सोमवार को व्हाट्सएप के जरिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक अध्यापक 14 फरवरी से 17 फरवरी तक विद्यालय में उपस्थित नहीं थी।फिर भी उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थित बन गई है।ऐसी स्थिति में उनकी उपस्थिति की जांच की जाए और इस प्रकार के रवैया पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई है।इस संबंध में बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।