बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। मुर्धवा-बीजपुर मार्ग खस्ताहाल होने से क्षुब्ध असनहर गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की अन्देखी के कारण ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।सड़क के किनारे स्थित लोगों की नींद हराम हो गई है।मुर्धवा-बीजपुर सम्पर्क मार्ग 70 किमी सड़क खस्ताहाल होने से सड़कों के गढ्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।आक्रोशित असनहर गांव के ग्रामीण भोला, अंगद, प्रहलाद, रवि, मोहन, राजू, अमरनाथ सहित अन्य ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की जान पर बन सकती है।बता दें कि मुर्धवा से जैसे ही आगे बढ़ेंगे जंगल में सड़क के बीचोंबीच गढ्ढा हो गया है।इसके बाद आश्रम मोड़ के समीप रास्ता खराब है फिर म्योरपुर के आगे सड़कों पर जगह जगह ब्रेकर बना दिए गए हैं।इससे भी आगे बढ़ेंगे तो नधिरा से बभनी मोड़ तक सड़क जर्जर है।फिर बखरिहवा से बीजपुर तक की सड़कों के गढ्ढे गिन ही नहीं पाएंगे। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है।