विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मधुरी में शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में अतिथि एसएमसी उपाध्यक्ष सरोज देवी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका शांति एक्का ने की।शिक्षिका ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं।हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है।सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे, नागपुरी नृत्य, समूह गान, स्वच्छता, देश भक्ति गीत अन्य गानों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया।कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या मे अभिभावक व बच्चे सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।