ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। जबरन घर कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर एक ही परिवार के कुल छह लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।प्रीतनगर चोपन निवासी सोफ़ियाना अहमद ने ओबरा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पूर्व परिचित सुमन नगर निवासी संजय विश्वास, संदीप, मुकेश, साधना, अपर्णा और सेक्टर तीन निवासी अखिलेश कुमार कुछ दिनों पहले आये और कहा कि हमारा मकान कर्ज के एवज में बैंक में बंधक है।लोन न चुका पाने के कारण मकान नीलाम होने वाला है।मकान की नीलामी होने से उनके परिवार की बेइज्जती हो जायगी।इसलिए पीड़ित सोफ़ियाना अहमद बैंक का कर्ज चुकाकर मकान अपने नाम बैनामा करा लें।जिस पर उन्होंने बैंक का पूरा पैसा जमा कर सभी की रजामंदी से मकान अपने नाम बैनामा करा लिया।जिसमें आरोपित संजय विश्वास गवाह के तौर पर हैं। बावजूद इसके कुछ दिनों तक एक कमरे में सामान रखने के बहाने सभी आरोपित घर खाली करने में हीलाहवाली करने लगे।साथ ही घर में अन्य कमरों में लगे ताले को तोड़कर पुरे घर पर कब्जा कर लिया और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी के खिलाफ धारा 448, 147, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।