म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– दोनों पक्षों ने तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनमहरी गांव में मंगलवार को सुरक्षा खाई खोदने को लेकर ग्रामीणों और वन कर्मियों में हुए विवाद को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों से थाने में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई है।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।म्योरपुर रेंज के बनमहरी गांव में सुरक्षा खाई खोदे जाने के दौरान ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया था।इसके बाद वन विभाग की टीम ने एक युवक को पड़कर उसका वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में चालान कर दिया था।बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने म्योरपुर थाने पहुंचकर वन विभाग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।उनका कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीनों को वन विभाग वन भूमि बताकर कब्जा कर रहा है, यही नहीं महिलाओं ने भी अभद्रता का आरोप लगाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है।उधर वन विभाग ने भी तहरीर देकर हमलावरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को समाधान दिवस के दिन बुलाया गया है।कहा कि एसडीएम से बात कर समस्या का हल निकाला जाएगा।वन क्षेत्राधिकारी जबर सिंह ने कहा कि वन विभाग की ओर से तहरीर देकर हमलावरों पर कार्रवाई की करने के लिए कहा गया है।