विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडिह में स्थित कल्याण मंडप पर रविवार को गायत्री परिवार के नेतृत्व में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट सतना मध्य प्रदेश से आए हुए पांच सदस्यीय डॉक्टरो की टीम ने नेत्र परीक्षण शिविर लगाया, जिसमें 200 मरीजो ने रजिस्ट्रेशन कराया, जांच के उपरांत ग्रामीण को आंख में मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया, जिसमें मात्र 50 लोग ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन करने जाने के लिए तैयार हुए, जिन्हें ट्रस्ट की गाड़ी के द्वारा सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के लिए रवाना किया गया।मौके पर गायत्री परिवार के परिजन हुलास राम यादव व रामदास कुशवाह ने बताया कि गायत्री परिवार के द्वारा श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट से आपसी वार्तालाप के पश्चात ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के आंखों का परीक्षण, नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए जाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।आज तीसरा कैंप लगा है जिसमें गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा गांव-गांव में असहाय, गरीब, ग्रामीणों को जागरूक करके नेत्र परीक्षण शिविर में लाकर उनके आंखों का चेकअप कराया गया है।नेत्र परीक्षण करने आए पांच सदस्यीय डॉक्टरो की टीम में डॉक्टर इंसाफ बॉक्स के नेतृत्व में नेत्र चिकित्सा डॉ संतोष कुमार यादव, नेत्र सहायक चिकित्सक सुशील मिश्रा, काउंसलर मेडिसिन दयाराम सिंह, लवकुश यादव मेडिसिन मौजूद थे।नेत्र प्रशिक्षण शिविर में आए हुए सैकड़ो ग्रामीण जनता को सुविधाजनक परीक्षण करने में गायत्री परिवार के परिजन उमेश जायसवाल, राजेश केसरी, जीदन लाल, ओम प्रकाश यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, रघुवर प्रसाद केसरी, प्रभात यादव, राम प्रकाश यादव ने अहम सहयोग किया।