सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– राबर्ट्सगंज में स्लीपवेल शो रूम का शुभारंभ
– प्रियंका फर्नीचर के नए प्रतिष्ठान का हुआ उद्घाटन
– ग्राहकों के लिए लाई गई है विशेष रेंज तथा स्कीम
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज शहर में शुक्रवार को स्लीपवेल शो रूम का शुभारंभ हुआ।शो रूम संचालक अभिषेक केशरी व राजेश केशरी ने बताया कि उद्घाटन प्रिंयका केशरी के द्वारा किया गया।अभिषेक ने बताया कि स्लीपवेल के सम्पूर्ण उत्पाद गद्दे, तकिये, बेडशीट, कुशन में हेल्थफ्रेश तकनीक का उपयोग किया जाता है।यह तकनीक भारत में हमारे पास ही है, जो अस्थमा रोगियों के लिए वरदान है। क्योंकि यह धूल में मौजूद कीटाणु, बेक्टिरिया, फंगस आदि पनपने नहीं देता।राजेश केशरी ने कहा कि स्लिपवेल के सारे प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जो हर आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाएं गए हैं।उन्होंने कहा कि स्लिपवेल के गद्दे, तकिये, चादर कुशन तथा कंबल की विस्तृत श्रृंखला है जो कि यहां एक छत के नीचे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि यदि देश स्तर पर बात की जाए तो हम लोग आज के समय में भी नंबर वन हैं।उन्होंने कहा कि स्लिपवेल कंपनी की कुल 11 यूनिट पूरे भारत भर में कार्यरत हैं।इसके अतिरिक्त विदेशों में भी ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन में भी इनका व्यापार चलता है।उन्होंने कहा कि ग्राहकों के सहयोग से आज के समय में यह भारत की नंबर वन कंपनी है।इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, ओम प्रकाश गोयल, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, धर्मवीर तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, डॉ संजय सिंह, डॉ सुधेधु सिंह, प्रभाकर श्रीवास्तव, कुसमाकर श्रीवास्तव, रुक्मणि देवी, शालिनी केशरी, शिल्पी केशरी, गैरिशा केशरी, अनुवेषा केशरी, दक्ष केशरी, वर्णडिका केशरी, आरव केशरी आदि मौजूद रहे।