बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वनरेंज क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गाँव के बरन नदी से अवैध बालू खनन करने के दौरान वन कर्मियों के साथ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने व ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास करने के आरोप में बीट वन रक्षक लवलेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार शाम सम्बन्धित धारा में केस दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल और विवेचना शुरू कर दी है।पुलिस को दी गयी तहरीर में वन रक्षक का आरोप है कि गत जनवरी में नदी से अवैध बालू खनन और परिवहन की मिली सूचना पर जंगल के रास्ते में ट्रैक्टर की लीक में गड्ढा खोद कर वन क्षेत्र से अबैध बालू खनन और परिवहन पर रोक लगाया गया था।बाद में खनन कर्ताओं ने वन विभाग द्वारा खोदी गयी सुरक्षा खाई को पाट कर फिर से खनन किया जा रहा था जिसकी सूचना मुखबिर के जरिये शुक्रवार को मिलते ही वन बीट रक्षक लवलेश सिंह तथा सहयोगी वन कर्मी देवकुमार मौके पर पहुँचे तो बरन नदी से खनन कर ट्रैक्टर पर बालू लेकर आ रहे मुन्ना सिंह गोड़ निवासी पुनर्वास, असफाक कुरैशी निवासी बीजपुर बाजार, शाहनवाज कुरैशी निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर वन कर्मियों को देखते ही गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।इस पर दोनों वन कर्मी सामने आकर ट्रैक्टर रोकने का प्रयास किए लेकिन ट्रैक्टर रोकने के बजाय वन कर्मियों को निशाना बना कर कुचलने का प्रयास किया गया और मौके से बालू सहित ट्रैक्टर लेकर भाग गए।मामले की सूचना रेंजर राजेश सिंह सहित डीएफओ रेनुकूट स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव को दी गयी जिसपर अधिकारियों के हस्तक्षेप पर वन रक्षक की तहरीर के आधार पर मुन्ना सिंह गोड़, असफाक कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी पर धारा 332, 504, 506, 5/26 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि वन रक्षक से मिली तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।