रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में कथित तौर पर रास्ता रोके जाने के विवाद को लेकर घंटों गहमागहमी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंची रेणुकूट चौकी पुलिस पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को लेकर चली गई। धनबाद रेल मंडल अंतर्गत रेणुकूट जोगीडीह रेल प्रखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य के दौरान रेणुकूट नगर पंचायत के अंतर्गत हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग वार्ड नंबर 11 से चाचा कॉलोनी वार्ड नंबर नौ में जाने का रास्ता कुछ महीनो से बाधित हो गया है। शनिवार की दोपहर में वार्ड नंबर 11 निवासी विनय कुमार पांडेय रेलवे द्वारा बनाए गए रिटर्निंग वॉल से सटाकर टीन और बल्ली लगाने लगे। जिसका विरोध आसपास के लोगों ने किया। सूचना पाकर वार्ड नंबर नौ के सभासद नौशाद पहुंचे। उन्होंने भी रास्ता घेरे जाने का विरोध किया। सभासद ने कहा कि यह आम रास्ता है जिस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ो लोग आते जाते हैं। चाचा कॉलोनी जाने वाले रास्ते में जोकाही प्राथमिक विद्यालय भी है जिसमें पढ़ने के लिए इसी रास्ते से बच्चे आते जाते हैं। विद्यालय में लोकसभा, विधानसभा सहित निकाय चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया जाता है। मतदान स्थल तक मतदान कर्मियों एवं आसपास के सैकड़ो मतदाताओं का मुख्य रास्ता यही है। रेलवे के अधिकारियों द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं किए जाने के चलते रास्ते का विवाद उपजा है। स्थानीय लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी पिपरी को अवगत कराते हुए मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेणुकूट चौकी प्रभारी कमल नयन दुबे पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को चौकी लेकर चले गए। इस मामले में रेलवे के सहायक अभियंता संजय कुमार से उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ था।