रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। अयोध्या में बीते 22 जनवरी को भगवान रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी देशभर से लोगों का अयोध्या पहुंचना जारी है, इसी क्रम में उड़ीसा के गंजाम जिले से चलकर नो युवकों का दल शुक्रवार को रेणुकूट से आगे निकला।युवकों का कहना है कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्हें भगवान राम के मंदिर पहुंचने का सौभाग्य मिल रहा है, उनका कहना है कि कई सौ वर्षो के बाद भगवान राम को अपने घर में जगह मिली है, हमारी कई पीढ़ियां इसकी साक्षी नहीं बन सकी और अब हमारे समय में मंदिर बन गया है इसलिए हम सब पैदल ही भगवान राम के मंदिर जा रहे हैं। उड़ीसा के गंजाम जिले के बरमपुर से बीते 9 जनवरी को निकले आकाश प्रधान, कुकुना परदेसी, संतोष परदेसी, मौन साहू, शीलू पोंडा, मौन राव, देवा साव, बिंदेश्वरी पाणिग्रही व गोपाल सवाई शुक्रवार को रेणुकूट के मुर्धवा इलाके से गुजरे। उनका कहना है कि वह प्रतिदिन 40 से 45 किलोमीटर चल रहे हैं और रास्ते में पड़ने वाले मंदिर या किसी सार्वजनिक जगह पर रुककर सो जाते हैं। अपने खाने-पीने की सामग्री उन्होंने साथ में ही एक साइकिल पर रखी हुई है। इनके साथ एक रोचक बात यह हुई है कि छत्तीसगढ़ से एक काले रंग का कुत्ता भी इनके साथ लगातार चलने लगा है और वह वापस नहीं गया लगातार उनके साथ चल रहा है रास्ते भर वह इन्हीं लोग के साथ चलता रहता है और वह लोग जो भी खाने को देते हैं वह चुपचाप खा लेता है और उनके साथ चलता रहता है। इन्होंने इस कुत्ते का नाम कालू रख दिया है। शुक्रवार की दोपहर मुर्धवा पहुंचे युवकों का दल यहां स्नान करने के बाद आगे की ओर निकल पड़ा।