बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। म्योरपुर ब्लाक के सेन्दुर ग्राम पंचायत के मुनगहवा प्राथमिक विद्यालय से अंजीर नदी तक 1.5 किलोमीटर सड़क पक्की न होने से ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ता है।हाल यह है कि बरसात में एम्बुलेंस तक वहां नहीं पहुंच पाती है।जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है।आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया।विकास म्योरपुर के सेन्दुर ग्राम पंचायत के मुनगहवा प्राथमिक विद्यालय से अंजीर नदी तक 1.5 किलोमीटर सड़क कच्ची होने के कारण लोगों को आवागमन में असुविधा होती है।इसको लेकर छ माह पहले ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र भेज कर सड़क पक्की करने की मांग कर चुके हैं लेकिन सड़क आज तक पक्की नहीं हो सकी।इस बीच अधिकारियों ने सड़क की जांच व नापी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।सेन्दुर गांव के ग्रामीण परमानंद दुबे, विजय दुबे, सुंदर लाल हलवाई, जगधारी हलवाई, रामस्वरूप, आशीष हलवाई, जीवधान, रामनरेश, राकेश ने सोमवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में मोटरसाइकिल से भी चलना जान जोखिम में डालना होता है।गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस भी नहीं पहुंच पाती।जिसको लेकर ग्रामीण परेशान हैं।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।