विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी-झारखंड सीमा पर स्थित पूर्व मध्य रेलवे के विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व सूचना के तहत बीती रात्रि को सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस के स्टापेज को मंजूरी दिलाने के बाद पहुंचे सांसद पकौड़ी लाल कोल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।साथ ही ठहराव की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।एक्सप्रेस का ठहराव के पहले दिन क्षेत्र से लगभग 18 लोगों ने सफर कर खुशी का इजहार जताया।कोरोना काल के समय से बंद पड़ी सवारी ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल रोको संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र एडवोकेट की अगुवाई में बीते 12 जनवरी को जोरदार आंदोलन के पश्चात क्षेत्रीय सांसद पकौड़ी लाल कोल, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम व रेलवे के अधिकारियों द्वारा सिंगरौली पटना एक्सप्रेस के ठहराव की मंजूरी मिलने के बाद पूर्व सूचना के तहत बीते रविवार की शाम लगभग 9:30 बजे पहुंचे सांसद पकौड़ी लाल कोल ने मौजूद ग्रामीणों से कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को यात्रा करने में हो रही समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए सिंगरौली पटना एक्सप्रेस अप-डाउन दोनों ट्रनों के ठहराव के लिए दो मिनट का समय निश्चित किया गया है।28 जनवरी से अप-डाउन दोनों ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया है और रांची चोपन, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, चुनार बरवाडी पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव को लेकर जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।इस मौके पर झारखंड राज्य के पलामू सांसद बीडी राम के प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने कहा कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है जहां दो राज्यों के लोग यात्रा करने के लिए सैकड़ो की तादात में आते हैं।पलामू संसदीय क्षेत्र के धुरकी व सगमा ब्लॉक के लगभग एक दर्जन न्याय पंचायत के लोग इसी स्टेशन से झारखंड राज्य की राजधानी रांची व अन्य जगहों पर आते जाते हैं।रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों ने पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम को भी रेल रोकने से संबंधित विज्ञापन दिया था।तत्पश्चात रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों ने प्लेटफार्म पर खड़ी सिंगरौली पटना एक्सप्रेस के ड्राइवर व इंजन को फूल माला पहनाने व मिष्ठान वितरण के पश्चात सांसद पकौड़ी लाल कोल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर दुद्धी नपं के चेयरमैन कमलेश मोहन, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी, दिलीप पांडे, रामनरेश पासवान सहित झारखंड राज्य से आए विधायक भानु प्रताप शाही के प्रतिनिधि लक्ष्मण राम, मानसिंह गोड, रेलवे के अधिकारी डीटीएम चोपन विशाल आनंद, टी आई विजय प्रकाश, सीटीआई मन्नू, स्टेशन मास्टर धीरज कुमार, अमित कुमार स्टेशन, अधीक्षक एसएन विश्वकर्मा, अजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश, राजेश रावत, नंदकिशोर गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, भगवान विश्वकर्मा, राजू बाबा, विकलेश भारती, ब्रिज किशोर सिंह, विकास जायसवाल उर्फ टिंकू सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।