दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। अलग-अलग पार्टियों द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी होने लगी है। इस बीच अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बीके दत्त कॉलोनी में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘दूसरी पार्टी वाले 1100 रुपये दे रहे हैं। पैसे ले लेना लेकिन उनको वोट नहीं देना। 10 सालों में इन लोगों ने कोई काम नहीं किया और आज वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। ED, CBI, दिल्ली पुलिस सबके सामने हो रहा है ये सब। इनपर कार्रवाई होनी चाहिए। बता दें कि आम आदमी पार्टी का दावा है कि आज शाम तक महिला सम्मान योजना के तहत 22 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।’
भाजपा पर बरसे अरविंद केजरीवाल
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी जी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जायेंगी।’ उन्होंने एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट ख़रीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर। ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आयें।’
केजरीवाल बोले- देश के सामने आएगी इनकी करतूत
उन्होंने आगे लिखा, ‘ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं। इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी। पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे। मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूं। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट खरीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी? इनका एक नेता और पैसे बाँटते पकड़ा गया। अगर दस साल मुझे गालियां देने की बजाय जनता के लिए कुछ काम करते तो आज चुनाव में इस तरह वोट खरीदने की जरूरत ना पड़ती।’