पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी के प्रयागराज में मुरादाबाद एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रनर जैनुल आबेदीन दूर-दूर तक मशहूर हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए मुरादाबाद की सरजमी से विश्व रिकॉर्ड कायम करने जा रहे हैं. यह विश्व रिकॉर्ड जैनुल आबेदीन लगातार 12 घंटे ट्रेडमिल पर दौड़कर बनाएंगे. इसमे समाज के सभी समाजसेवी लोग उनके साथ हैं.
जैनुल आबेदिन बोले- नशे से दूर रहें युवा
जैनुल आबेदिन ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जी का आज जन्मदिन है. जिसको लेकर वह 12 घंटे तक दौड़ते रहेंगे, जो विश्व रिकॉर्ड होगा. इसके साथ ही यह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए ऑफीशियली अटेम्प्ट है. इससे पहले भी वह इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड सहित कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह युवाओं को यही मैसेज देना चाहते हैं कि आजकल के युवा नशे की ओर ज्यादा बढ़ रहे हैं, तो वह नशे से दूर रहें और अपनी सेहत का ख्याल रखें.
हासिल कर चुके हैं कई रिकॉर्ड
धावक जैनुल आबेदीन को दौड़ की दुनिया में मुरादाबाद एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. जैनुल ने वर्ष 2018 में 23 जुलाई को दिल्ली के इंडिया गेट से महिलाओं के सम्मान में दौड़ शुरू की थी. इसमें जैनुल दिल्ली से आगरा, आगरा से जयपुर और जयपुर से वापस दिल्ली तक दौड़े थे. उन्होंने इसे 7 दिन 22 घंटे में पूरा किया था. इस दौड़ को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2020 में दर्ज किया गया है.
12 घंटे में दौड़ चुके हैं 65 किलोमीटर
कोरोना महामारी में जैनुल आबेदीन ने आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली पुलिस का 12 मई 2018 में एक अनूठे अंदाज में 50 किलोमीटर दौड़कर सम्मान किया था. इसके अलावा जैनुल ने 2022 में लगातार 12 घंटे में 65 किलोमीटर दौड़ लगाई थी. इस बार वह 12 घंटे दौड़कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम करेंगे.
Tags: Atal Bihari Vajpayee, Hindi news, Local18, Moradabad News, UP news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 09:45 IST