डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को क्षेत्र के सरकारी व गैर-सरकारी शिक्षण संस्थाओं समेत अन्य स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया।अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा में मुख्य अतिथि सदर विधायक भुपेष चौबे ने ध्वजारोहण किय।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति पूर्ण उत्साह के साथ संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि श्री चौबे ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालकर बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का संचालन जेपी सिंह ने किया।इस दौरान प्रिंसिपल बीके मंडल, जाकिर हुसैन, अध्यापक साहब सिंह, शरद जायसवाल, अध्यापिका माधुरी सिंह, इंदिरा मिश्रा, रीति तिवारी मौजूद रहे।ओबरा विधानसभा के बाड़ी स्थित विधान सभा कार्यालय पर चोपन ब्लाक प्रमुख लीला सिंह गोंड़ ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया।इस दौरान उन्होने कहा कि देश एवं प्रदेश का विकास नरेन्द्र मोदी व योगी के नेतृत्व में हो रहा है।देश की रक्षा- सुरक्षा भाजपा सरकार में ही निहीत है।यह कल का भारत नहीं बल्कि आज का भारत है।डाला नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष फुलवंती कुमारी व अधिशासी अधिकारी देवहूति पांडेय ने सभासदों के साथ ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया।
अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री के युनिट हेड संदीप हेवरेकर द्वारा कालोनी स्थित खेल मैदान में ध्वजा रोहण किया गया।इसके बाद सुरक्षाकर्मियों व बच्चों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया।इस दौरान आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल व इंटरमीडिएट कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी गई।इस दौरान पंकज पोद्दार, प्रसम जैन, विवेक खोसला, प्रशांत त्रिपाठी, सुरेश शर्मा, प्रधानाचार्य अतुल पांडेय, राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
इसके साथ ही नगर के चढ़ाई स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार, डायरेक्टर जितेंद्र प्रिंसिपल प्रसंजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया।विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।वंही बनवासी महाविद्यालय के प्रबंधक श्रीनिवास दुबे, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक मनोज तिवारी, द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।परासपानी स्थित शंभूनाथ आईटीआई व केशवराम महाविद्यालय में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ह्रदय नारायण तिवारी व विद्यालय के प्रबंधक श्रीकांत विपिन तिवारी ने ध्वजारोहण किया।इसके अलावा क्षेत्र के पुलिस चौकी,बैंक व विभिन्न शिक्षण संस्थानो में ध्वजा रोहण कर धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।