बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक द्रव्य के रोकथाम व इन्टर स्टेट बार्डर चेकिंग अभियान के क्रम में शुक्रवार की सुबह 4 बजे के लगभग पुलिस ने 244 बोतल में मध्यप्रदेश की 189.48 शराब बरामद किया।इस दौरान एक अभियुक्त और बोलेरो वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा मादक द्रव्य के रोकथाम व इण्टर स्टेट चेकिंग के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में शुक्रवार की भोर में चार बजे के लगभग छत्तीसगढ़ के आसनडीह सीमा पर संदिग्ध व्यक्ति एंव वाहन चेकिंग के दौरान बिना नम्बर का बोलेरो आती दिखी।पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा, अंततः पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो को पकड़ लिया।पुलिस ने मौके से 24 वर्षीय दीपक गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता निवासी पोखरा (परसाटोला) थाना बभनी को गिरफ्तार कर लिया।वाहन की तलाशी में 11 पैकट में 50 शीशी प्रत्येक, मैकडावेल के 6 पैकेट में 48 शीशी, मैकडावेल के एक पेटी में 24 शीशी, 8 पीएम के एक पैकेट में 48 शीशी, बियर 24 केन बरामद किया।सम्पूर्ण शराब केवल मध्य प्रदेश में बिक्रय हेतु अनुमन्य है।वही पुलिस ने मामले में धारा- 60/63 Ex. Act व 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया है।वहीं मौके से फरार अमरेश गुप्ता पुत्र भोला गुप्ता निवासी ग्राम चैनपुर थाना बभनी व एक अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है।घटना में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया है।थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सन्दिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 244 बोतल में शराब व बियर बरामद किया गया है।पकड़ने वाली टीम में उपनिरिक्षक सुनील कुमार, बीर बहादुर चौधरी, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, भरत यादव, प्रदीप कुमार, आशुतोष शुक्ला शामिल रहे।