चोपन (मनोज चौबे)
– प्रतियोगिता में जिले के 12 विद्यालयों से 100 विद्यार्थी हुए शामिल
चोपन। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का तनाव दूर करने के लिए 29 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे।इससे पहले छात्र-छात्राओं को परीक्षा के डर से मुक्त करने के लिए 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चोपन ने बताया कि इस पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सीबीएसई तथा यूपी बोर्ड द्वारा संचालित 12 विद्यालयों मे पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चोपन, केंद्रीय विद्याल एनटीपीसी शक्तिनगर, केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी रिहंद नगर, जवाहर नवोदय विद्यालय सोनभद्र, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रावटसगंज सोनभद्र, सक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल ओबरा, मॉडर्न कान्वेंट स्कूल ओबरा, स्वामी सत्यानंद सरस्वती स्कूल ओबरा, रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन, स्वामी हरसेवानंद चुर्क, संत कीनाराम रावटसगंज के कुल 100 छात्र छात्राएं शामिल हुए।निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में डॉक्टर महेंद्र प्रकाश एसोसिएट्स प्रोफेसर तथा महेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा पीजी कॉलेज ओबरा तथा जयेंद्र शंकर मिश्रा प्रवक्ता सोनभद्र ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग का आंकलन किया और सभी पेंटिंग में से पांच विद्यार्थियों की पेंटिंग का चयन किया गया।श्रेष्ठ पेंटिंग बनाने वाले पांच विद्यार्थियों संजीवनी यादव, संजीव कुमार, ईशा, संजू कुमारी तथा तुषा सिंह को प्रमाण पत्र व पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।शेष प्रतिभागियों को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक परीक्षा योद्धा एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।