बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अवसर पर क्षेत्र के बीजपुर बेडिया हनुमान मंदिर आदि शक्ति मां दूधइया मंदिर सिरसोती शिव मंदिर एनटीपीसी आवासीय परिसर शिव मंदिर अजीरेश्वर महादेव धाम मंदिर सहित ग्रामीण अंचलों के देवालयों शिवालयों को विद्युत झालरों और आकर्षक लाइट से सजाया सँवारा गया है। भगवान प्रभु श्रीराम के नव निर्मित मंदिर में प्रवेश तथा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र के लोगो में गजब का उत्साह और श्रद्धा भक्ति का माहौल ब्याप्त हैं।इस अवसर पर मंदिरों में भजन कीर्तन विशेष पूजा पाठ आरती घी के दीपक के साथ फूल मालाओं से सुसज्जित तैयारी पूरी हो गयी है।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी प्रतिष्ठानों निजी घरों पर भगवा ध्वज फहरा दिए है जिससे चारो ओर धार्मिक माहौल के साथ इलाका गाँव गली मुहल्ला राममय हो गया है।विश्वहिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष यशवंत सिंह ने कहा कि सभी हिंदू सनातनी अपने अपने घरों में दीप जलाकर भगवान श्रीराम उत्सव की इस घड़ी में दीपावली मनाएं और स्थानीय मंदिरों में श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान प्रभु श्रीराम का पूजा पाठ कर आरती उतारे और लोगो में प्रसाद मिठाईयां बाटकर जमकर खुशियां मनाए।उन्होंने कहा कि यह अवसर बहुत बड़े संघर्षों के बाद हम सभी को मिला है, हम सब इस ऐतिहासिक क्षण के सौभाग्यशाली हैं जो देखने को मिल रहा है।इलाके में चहुँओर भगवा ध्वज फहरने और घरों को सजा दिए जाने से भक्ति के साथ राममाय माहौल हो गया है।जगह जगह कीर्तन भजन और सजावट के कार्य प्रगति पर है।