रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। हिण्डाल्को के मुखिया एन. नागेश के मार्गदर्शन एंव केन्द्रीय टसर अनुसंधान एंव प्रशिक्षण सस्ंथान राँची के निदेशक एन. बी. चौधरी की देखरेख में आदित्य बिड़ला रुरल टेक्नालाजी पार्क, म्योरपुर में 17 से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय टसर सिल्क रिंलीग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का कौशल विकास करना एवं उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बना कर गरीबी उन्मूलन हेतु प्रयास करना है।
हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति हमेशा सजग रहा है। इसी कड़ी में आदित्य बिड़ला रुरल टेक्नालाजी पार्क, म्योरपुर के सभागार में रांची से आए प्रशिक्षक शेखर कुमार एंव प्रेम तान्ती के द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में प्रत्येक दिन 50 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिससे कि उनके सामाजिक एंव आर्थिक उन्नति में सहयोग दिया जा सके। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अविजीत द्वारा किया गया।
ग्रामीण विकास प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिण्डाल्को हमेशा से सामाजिक उत्थान हेतु प्रयत्नशील रहा है और इसी क्रम में विभिन्न कार्यशालाओं समेत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। उक्त कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार, अरविन्द कुमार, अंकित एंव समस्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।