रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने नगर में शुक्रवार को नई क्रेटा की लांचिंग की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अंजनी श्रीवास्तव व यूको बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक अमन गर्ग ने कार की लांचिंग फीता काटकर की। लांचिंग के मौके पर शोरूम के अधिष्ठाता गोकुल पांडेय ने कहा कि इस कार में स्पेशियस इंटीरियर, एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है। हुंडई मोटर इंडिया ने हमेशा अपने क्रांतिकारी प्रोडक्टस और टेक्नोलॉजी की मदद से इंडस्ट्री में नए बेंच मार्क बनाए हैं। उन्होंने बताया कि इस कर में 6 एयरबैग शुरुआती मॉडल से ही उपलब्ध है। इस कार में एडवांस्ड ड्राइविंग एसिस्ट सिस्टम से लैस होकर कई नए फीचर्स की भी शुरुआत हो रही है इस अपडेटेड मॉडल में सात वेरिएंट्स उपलब्ध रहेंगे। नई 2024 क्रेटा का फ्रंट फेसिया अब पूरी तरह से नया है जिसमें एक बोल्ड और एक बड़ी थ्री-रो वाली ग्रिल मौजूद है इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख से 18 लख रुपए तक है। इस कार में 360 डिग्री का कैमरा भी दिया गया है। शोरूम के महा प्रबंधक मोहम्मद फारुख ने बताया कि 2015 से लांच हुई यह गाड़ी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग डिवाइस एडॉस लेवल टू दिया गया है, इसमें डुअल जोन, कंट्रोल वॉइस सनरूफ भी है। इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज पांडेय, सुनील दुबे, विजय गुप्ता, सुशील, चुनचुन ठाकुर, अवधेश शुक्ला, रमेश दत्त मिश्र, संतोष श्रीवास्तव, विवेकानंद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।