सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम 15 जनवरी से 14 फ़रवरी तक चलाया जायेगा।जिसके तहत नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी के साथ जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम में उपस्थित ड्राइवर, मोटर मालिकों समेत आम जनमानस को सम्बोधित करते हुए एआरटीओ धनवीर यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है तथा इनकी पालना कर हम अपने और परिवार को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली नुकसान से सुरक्षित कर सकते है।
इस मौके पर यातायात क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह ने वाहन चलाते समय उपयुक्त दस्तावेज साथ रखने, वाहन को अधिक क्षमता से भारी नहीं ढोने, यात्री गाड़ी को सीट क्षमता के अनुसार संचालित करने, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशे में वाहन नहीं चलाने तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेमलेट पहनने की बात कही। उन्होंने दुर्घटना के समय प्रत्येक नागरिक को दुर्घटना ग्रसित व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचा कर अपने कर्तव्य को निभाने की बात कही।कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव, यातायात सब इंस्पेक्टर
तीरथलाल, लिपिक विनोद कुमार सोनकर, राम कुंवर खरवार, ललित नरायण त्रिपाठी, गुड़वंती, डीवीए विनय पति त्रिपाठी, अशोक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।