बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के बभनी-आसनडीह मार्ग के किनारे पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाली निर्माण किया जा रहा है जिसमें मानकों की अन्देखी किया जा रहा है।नाली निर्माण में प्रयोग की जाने वाली सरिया भी मानक के विपरित है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से नाली निर्माण जांच की मांग की है।विकास खण्ड बभनी के बभनी आसनडीह मार्ग पर जगह जगह नाली निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें मानकों की अन्देखी किया जा रहा है।नाली निर्माण में ने लेवल का ध्यान दिया जा रहा न तो प्रयोग में होने वाले सीमेंट और बालू के मानकों को ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीण सुनील, दिनेश, महेश, महेंद्र ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।नाली निर्माण में किए जाने का एक तय मानक है जिससे नाली में पानी निस्तारित किया जा सके।नाली निर्माण में प्रयोग किए जाने वाली सरिया भी मानक क विपरीत है।ग्रामीणों ने नाली निर्माण की जांच की मांग की है।