सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 14 जनवरी को पर्व पर राबर्ट्सगंज शहर स्थित साई मंदिर से सुबह साईबाबा की पवित्र पालकी व कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से नगर में निकाली गई।जिसमें बड़ी संख्या में साईभक्त शामिल हुए।शिर्डी महाराष्ट्र से आये पुजारी के नेतृत्व में साईबाबा की पालकी यात्रा नगर के मेन चौक से होकर बढ़ौली चौक, सिविल लाइन रोड़, महिला थाना समेत प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी जहां जगह-जगह चौक चौराहों पर पालकी पर पुष्प वर्षा की गई।वहीं बाबा के पांव पखारने वालों का तांता लगा रहा।नगर में जगह-जगह पर भक्तों के लिए चूड़ा मटर, चाय, हलुआ की व्यवस्था की गई थी।पालकी यात्रा में जहां साई भक्त जहां बाबा के जयकारे पूरे जोश से लगा रहे थे वहीं महिलाएं साई भजन गाते हुए चल रही थी। जिससे नगर का माहौल पूरी तरह साईमय नजर आया। साई मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि इस वर्ष धूमधाम से साईबाबा की पालकी का आयोजन समिति द्वारा किया गया।उन्होने बताया कि वर्षो से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है।जिसमें नगर के साईभक्त शामिल होते हैं।जिसके उपरांत मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।
इस वर्ष प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की प्रसाद का ग्रहण किया।पालकी यात्रा के स्वागत व भक्तों के जलपान वितरण की व्यवस्था प्रमुख व्यवसायी अजीत जायसवाल, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा द्वारा अलग-अलग स्थान पर किया गया था।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, पुनीत जैन, संजय जायसवाल, कृष्णा मुरारी गुप्ता, डॉ धर्मवीर तिवारी, आशुतोष शुक्ला, दीपक केशरी, सुधीर जैन, ठाकुर प्रसाद, परमेश जैन, जसवीर सिंह, सरिता श्रीवास्तव, मीरा जालान, उमा जैन, शीला जैन, नीलम, पूनम आदि रही।