बीजपुर(रामबली मिश्र)
बीजपुर। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ईकाई रिहन्द संरक्षिका के सदस्यों द्वारा रविवार को मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर एन टी पी सी विद्युत संयत्र के नजदीक ग्रामसभा सरसोती के ग्रामीणों में लगभग 60 लोगो को चावल,दाल,चुडा , गुड़ , मुंगफली जरूरतमंद ग्रामीणों में राशन वितरण किया गया।संरक्षिका अध्यक्ष संगीता वर्मा ने राशन वितरण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि महिला संस्था संरक्षिका ग्रामीणों की मदद के लिए समय समय पर हर संभव सहयोग के कार्य करती रहती है।अगर कोई ग्रामीण किसी परेशानी में हो अथवा किसी को कोई मदद की आवश्यकता हो तो वो बेझिझक हमारी महिला संस्था को बता सकता है जो जरूरतमंद ग्रामीणों को हर संभव मदद की जाएगी साथ ही संरक्षिका अध्यक्षा ने ये भी कहा कि यह कार्यक्रम हमारे जवानों के सहयोग से संभव हो पाया है एवं ईकाई प्रभारी उप समादेष्टा प्रदीप कुमार के उचित मार्ग दर्शन में किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान सरसोती, मिडिया सहकर्मी, केऔसुब के संरक्षिका सदस्याए, केऔसुब के अधिकारी एवं बल सदस्य उपस्थित रहे।