बीजपुर(रामबली मिश्र)
नई नई कबाड़ दुकान खुलने से चोरों की संख्या बढ़ी
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती ग्राम पंचायत में बना श्मशान घाट वर्तमान समय कबाड़ियों के लिए सुरक्षित अड्डा बना हुआ है। थाना क्षेत्र के बिभिन्न स्थानों पर हर साल नई नई कबाड़ की खुल रही दुकानों से इलाके में अब तक लगभग एक दर्जन कबाड़ दुकानों की संख्या पहुँचने से रहवासियों सहित परियोजना प्रबंधन के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं।कबाड़ की दुकानों के कारण इलाके में नए नए रोज चोर पैदा हो रहे है तो गाँवो में निर्माणाधीन भवनों के सरिया और सरकारी उपकरण सहित केविल पर हाथ साफ किया जा रहा है।बताया जाता है कि सिरसोती पंचायत भवन के पास एक कबाड़ दुकान एनटीपीसी बाउंड्री से सटे खुलने के कारण कबाड़ चोर प्लांट के कीमती कल पुर्जे को निशाना बना रहे हैं। बताया गया कि पुणे निवासी एक ब्यक्ति ने रिहंद परियोजना में कबाड़ का टेंडर लिया है जो स्क्रैप निकाल कर यही काटता है और फिर लोड करा कर बाहर भेजता है।ग्रामीणों का आरोप है कि वैध स्क्रैप के अलावा परियोजना से अबैध लोहा पाइप सहित कीमती कल पुर्जे केबिल निकाल कर काटे जाते हैं जो जांच का बिषय है।सूत्रों पर भरोसा करें तो रिहन्द जलाशय में नाव के जरिये एमपी के कोल माइंस सहित कई परियोजनाओ से कीमती कल पुर्जे लाकर श्मशान घाट पर काटा जाता है फिर ठिकाने लगाया जाता है। यही कारण है कि बीजपुर थाना क्षेत्र के कई चट्टी चौराहे सहित गाँव गाँव और प्लांट के इर्द गिर्द कबाड़ की दुकानों की भरमार हो गयी है।प्लास्टिक, पेपर, टीन-टप्पर खरीदने के बहाने कबाड़ माफिया सीधे परियोजना के कीमती कल पुर्जो पर हाथ साफ कर रहे हैं।अगर कबाड़ दुकाने इसी तरह खुलती और बढ़ती गयी तो कबाड़ चोर दीमक की तरह राष्ट्रीय सम्पत्ति को चाट जायेगे सम्भ्रांत जनों ने सभी कबाड़ दुकानों को परियोजना से पंद्रह किलो मीटर दूर हटाने के लिए डीएम और एसपी सोनभद्र से माँग की है।इसबाबत प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा सिरसोती कबाड़ दुकान की जानकारी नही है बुला कर जाँच की जाएगी।