डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत डाला बाजार अन्तर्गत अचलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 10 लाख 96 हजार रूपये की लागत से अचलेश्वर पार्क का निर्माण किया जायेगा।जिसका शिलान्यास सदर विधायक भूपेश चौबे व नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।नगर पंचायत डाला बाजार अन्तर्गत नगर के पहाड़ी के सबसे ऊँची चोटी पर स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थित परिसर बच्चों के खेलने-कूदने व नगरवासियो के लिए मनमोहक मनोरंजन का पार्क बनेगा।जिसका निर्माण कराये जाने को लेकर सदर विधायक भूपेश चौबे व नगर पंचायत अध्यक्ष फूलवंती कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा पाठ कर नारियल तोड़ा गया और सदर विधायक ने फावड़ा चलाकर भूमि पर निर्माण कराये जाने का शिलान्यास किया।सदर विधायक ने बताया कि नगर पंचायत डाला के 15 वें वित्त से 10 लाख 96 हजार की लागत से अचलेश्वर पार्क का निर्माण किया जायेगा।इस पार्क के चारो तरफ 120 सेमी चौड़ी व 110 मीटर लंबी रंगीन इंटरलाकिंग खडंजा का निर्माण होगा।पार्क के चारो तरफ लोगो को बैठने के लिए 8 ब्रेच बनेगा।बच्चों को झूला झूलने व चकरी पर घूमने के लिए चकरी व झूला का निर्माण होगा।पार्क में “आई लव डाला” नामक सेल्फी प्वांईट का निर्माण होगा।बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए दिवाल पर तीन फिट की रेलिंग बनाया जायेगा।जिससे बच्चें सुरक्षित खेलकूद सके और भरपुर मनोरंजन का आनंनद उठा सके।यह पार्क अपने आप में डाला के लिए सबसे खूबसुरत पार्क के रूप में डेवलप होगा।जो सबके लिए आकर्षक का केन्द्र बनेगा।इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी देवहूती पांडेय, ऋषि कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे, संदीप सिंह, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सभासद बिशाल गुप्ता, बलवीर चन्द्रवंशी, संतोष कुशवाहा, पंडित ओम प्रकाश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।