बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– 101 कलश के साथ भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा
बभनी। म्योरपुर ब्लाक के सेन्दुर गांव के सेन्दुर टिका धाम पर रविवार को बाबा नागेश्वर नाथ शिव मंदिर पर भव्य कलश के साथ श्रीमद्भागवत कथा शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया।इसमें सैकड़ों महिला-पुरुष सामिल रहे।सेन्दुर गांव के सेन्दुर टिका धाम पर बाबा नागेश्वर नाथ शिव मन्दिर से शुरू होकर अंजीर नदी तक गयी।इसके बाद बाबा नागेश्वर नाथ शिव मन्दिर में 101 कलश स्थापित किया गया।इस दौरान गांव के ग्रामीण मंदिर परिसर में पहुंचकर कलशयात्रा में शामिल हुए।इस दौरान मन्दिर परिसर हर हर महादेव, जय श्रीराम के नारे से गुजता रहा।इस दौरान महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई।इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया।पण्डित विजय दूबे ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है।इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रभु नारायण ने बताया कि परमपूज्य चन्द्रेश पान्डेय जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जाएगा और 15 जनवरी को महाप्रसाद का आयोजन है।कलश यात्रा में बाबा कुन्दन दास, ग्राम प्रधान प्यारे मोहन, अमर जीत, बन्धु लाल, शंकर लाल, रामकुमार, छोटेलाल, लालजी, रामवृक्ष, कृष्ण दत पान्डेय मौजूद रहे।