डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
रेलवे रोड़ ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर जन मानस के प्रयोग हेतु किया जाये प्रारम्भ- जिलाधिकारी
डाला। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने डाला ओबरा सम्पर्क मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे रोड ओवरब्रिज का शनिवार को औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन ओवरब्रिज में कार्य कर रहे मैन पावर की संख्या कम पायी गयी और ओवरब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति भी धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रेलवे रोड ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में लगे अभियन्ता व कान्ट्रैक्टर को निर्देशित करते हुए ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य मैन पावर की क्षमता वृद्धि करते हुए अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, मेरे द्वारा पुनः एक सप्ताह के बाद ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया जायेगा।निर्माण कार्य हेतु जो भी निर्देश दिये गये है उसका अनुपालन एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करे, ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में शिथिलता होने के कारण सड़क मार्ग से आवागमन में बड़े वाहनों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में जिन भी एजेन्सियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह निर्धारित समय में उसे पूर्ण करना सुनिश्चित करेें।इस दौरान रेलवे रोड़ ओवर ब्रिज के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि 15 फरवरी तक में जन मानस के प्रयोग हेतु ओवर ब्रिज को प्रारम्भ कर दिया जायेगा।इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ओवर ब्रिज पुल में क्रेक रिपेरिंग का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण किया जाये।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा प्यारे लाल मौर्य, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिलाधिकारी ओ0एस0डी0 राम आधार सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहें।