बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
बभनी। सेवाकुंज आश्रम में गुरुवार को आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ने बेटे की याद में छात्रावास के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया और बच्चों को शिक्षण से जुड़ी प्रेरणादायक कहानी भी सुनाई।आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल की शिक्षिका सरिता सिंह के सुपुत्र का गुरूवार को जन्मदिन सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चकचपकी के बच्चों के साथ भोजन भी किया।श्री सरिता के सुपुत्र का एक वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में अल्प आयु में मृत्यु हो गई थी।स्वर्गीय युवराज सिंह गुरूवार को जन्म दिवस होने पर आश्रम परिवार व बच्चों के साथ मनाया गया।श्रीमती सिंह ने कहा कि प्रिय पुत्र युवराज सिंह हमारे बीच में नहीं है लेकिन हमारी यादों में हमेशा रहेंगे।भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।बच्चों के साथ पहले शान्तेश्वर महादेव मंदिर में पूजन किया।पूजन के बाद चित्र पर पुष्प अर्पित कर जन्मदिन मनाया, बाद में भोजन किया।ठण्ड से बचने के लिए ढाई सौ बच्चों को टोपी भेंट किया।इस दौरान क्षेत्र सह संगठन मंत्री आनंद, केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल, अनुराग पाठक, सीताराम, बाबा कुंदन दास, अमरदेव पांडेय, मिथिलेश मिश्रा,आशीष कुमार सिंह, भारती जी, विनयकांत तिवारी, शिवा चक्रवर्ती भी साथ में मौजूद रहे।