बभनी (चन्द्रसेन पांडेय)
– बभनी और म्योरपुर क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण
बभनी। जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र ने गुरुवार को विकास खंड बभनी और म्योरपुर के आधा दर्जन विद्यालयों तथा निर्धारण परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईओएस ने कक्षा में छात्र छात्राओं को पढ़ाते हुए उनसे सवाल भी किए।गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने विकास खंड बभनी के परीक्षा केंद्र शिक्षण संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनाटोला, राजकीय हाईस्कूल चौना तथा म्योरपुर विकास खंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांगा, राजा चंडोल इंटर कालेज लिलासी, आदिवासी कैमूर इंटर कालेज म्योरपुर तथा शिवम् संकल्प इंटर मीडिएट कालेज बखरिहवां का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीआईओएस श्री प्रसाद ने कक्षा में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से प्रश्न पूछा और पढ़ाया।इतना ही नहीं विद्यार्थियों को कहा कि बोर्ड परीक्षा नजदीक आ गई है सभी लोग मन लगाकर पढ़ाई करें।जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यो, शिक्षकों तथा केंद्र व्यवस्थापकों को कई दिशा निर्देश भी दिया।परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को कहा कि मानक के अनुसार पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं है।हालांकि निरीक्षण में सभी विद्यालयों पर सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित होती पाई गई।