बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत जरहा न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत महरीकला गाँव मे विकास के नाम पर खुलेआम भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है।गोस्वामी टोले में तिलक पूरी के घर तक और मुख्य मार्ग से ग्राम प्रधान के घर तक निजी लाभ के लिए लाखों रुपये की लागत से बनाई जा रही सीसी सम्पर्क सड़क में गुडवक्ता विहीन जगंल पहाड़ और नदी नाले की सोलिंग और बालू का प्रयोग करने से ग्रामीणों में गुस्सा और नाराजगी ब्याप्त है। पूर्व ग्राम प्रधान चतुर्गुन, सुखदेव, रामचन्द्र, पंच बहादुर, मानिक चंद, दयाशंकर, रामचन्द्र बियार सहित अनेक ने कहा कि सीसी सड़क निर्माण जहाँ होना चाहिए उस टोले में न करा कर ग्राम प्रधान और सेकेट्री की मिली भगत से निजी स्वार्थ में एक ब्यक्ति की सुविधा के लिए सरकारी धन का लाखों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है।बताया गया कि ग्राम प्रधान बेंच घोटाले में आरोपी थे, उनसे सरकारी धन का एक लाख तीस हजार रुपये रिकबरी भी हो चुका है बावजूद सेकेट्री की आँख पर पट्टी बंधी है और विकास के नाम पर लूटखसोट जारी है।एक साल पूर्व गाँव मे आस्था के नाम पर क्षेत्र पंचायत कोटे से लाखों की लागत से बनाए गए बेतरतीब छठ घाट उद्घाटन से पहले जर्जर हो चुका है।ग्रामीणों का आरोप है कि बेतरतीब ढंग से आनन फानन में मिट्टी के ऊपर ही सीमेंट की परत चढ़ा कर इस धार्मिक स्थल के निर्माण कार्य मे भी लाखों रुपये कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गए।ग्रामीणों ने गाँव मे चल रहे विभिन्न विकास कार्य के नाम पर लूट खसोट की जिलाधिकारी सोनभद्र से गैर विभागीय जाँच और कार्रवाई की माँग की है।इस बाबत ग्राम प्रधान सतरूपा सिंह ने कहा बेंच घोटाले की रकम जमा हो चुकी है, गाँव मे जरूरत के मुताविक सीसी सड़क बनाई जा रही है।उधर मामले की सटीक जानकारी के लिए बीडीओ म्योरपुर हेमंत सिंह के फोन पर कई बार फोन लगाया गया लेकिन उनका फोन नही उठा जिसके कारण विभागीय पक्ष नही मिल पाया।