रेणुकूट(अमिताभ मिश्र)
रेणुकूट। नगर में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में बुधवार को चिकित्सालय विकास समिति की बैठक आयोजित की गई इस दौरान बैठक में शामिल लोगों ने यहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं में सुधार लाकर यहां के औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों एवं इस योजना से आच्छादित बीमांकित एवं उनके परिजनों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में तमाम प्रस्ताव पारित किए गए। अस्पताल के अधीक्षक डॉ आशुतोष दत्त त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई बैठक में तय किया गया कि इस समिति में मान्यता प्राप्त श्रमिक समूह के तीन पदाधिकारी भी शामिल किया जाए, बीमांकित मरीज के इलाज के उपरांत उनके प्रतिपूर्ति बिलों का निस्तारण समय से किया जाए, अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जाए। कोरोना के बाद से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 5 गुना वृद्धि हुई है सुरक्षाकर्मी के अभाव में यहां पर आए दिन अवांछनीय अस्पताल परिसर में आते हैं जिससे यहां भर्ती मरीजों और कर्मचारियों को परेशानी होती है, साथ ही अस्पताल में विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर पैनल लगाने व कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद अस्पताल में खून जांच के लिए आए नई सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान डॉ आनंद पटेल,डीएलसी पंकज राणा, सांसद प्रतिनिधि चांदप्रकाश जैन, अनुराग मिश्रा, बीपी श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा, प्रमोद दुबे, हेमंत मीणा, अमन कुमार, पवन भसीन मौजूद रहे।